Education

Maharajganj News :पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का भव्य आयोजन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए कहा कि वे ज्ञान, वाणी और समस्त ललित कलाओं की अधिष्ठात्री हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने अपने तेज से देवी सरस्वती का सृजन किया, जो ज्ञान और संगीत की देवी मानी जाती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने भक्ति भाव से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आनन्द प्रकाश राव, घनश्याम राव, जितेंद्र वर्मा, अवधेश प्रजापति, अशोक तिवारी, नेहा डालमिया, उमा वर्मा, नीलम प्रजापति सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। वहीं, अंजलि प्रजापति, तन्नू जायसवाल, रानी पाण्डेय, मनीष साहनी, सूरज गुप्ता, मुस्कान चौधरी, पुष्पा यादव, अर्पिता गौड़ आदि छात्र-छात्राओं ने भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और कला की उन्नति हेतु प्रार्थना की। पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : video स्कूल में दावत के दौरान गुरूजी ने मांगा चुम्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल